लालची कपड़ा वाला एक गाँव में कृष्णा नाम का कपड़ा बेचने वाला रहता था ,वो साइकिल से एक गाँव से दूसरे गाँव कपड़े बेचने जाता था ,उसकी पत्नी कपड़े तह करने में उसकी मदद किया करती थी। उस कपड़े वाले का पास के गाँव बहोत नाम था , उसकी साड़ी की क्वालिटी बहोत अच्छी थी ,एक दिन वो साड़ी बेचने निकल रहा था ,तभी उसकी पत्नी ने कहाँ की आप इतनी दिनों से साड़ी बेचते है ,लेकिन हमे ज़्यादा मुनाफ़ा नहीं होता है ,उसके पति ने कहाँ तो क्या किया जाए ,आप ये amazing stories in hindi national hindi पे पढ़ रहे है , पत्नी : क्यों न हम एक साड़ी की दूकान खोल ले पति : उसके लिए हम पैसे कहाँ से लाये ? पत्नी : पास के गाँव में आप काफ़ी दिनों साड़ी बेचने जाते है ,वहाँ लोग आपकी मदद ज़रूर करेंगे , पति : ठीक है ,मैं उनसे बात करूँगा कृष्णा उस गाँव में जाता है ,और लोगो से कहता है मुझे बहोत दूर से यहाँ आके कपड़ा बेचना परता है ,इस लिए आपलोग मेरी मदद कीजिए और मुझे कुछ पैसे दे ताकि मैं पास ही कोई दुकान खोल लूंगा ,लोगो ने कहाँ की हमें आप पर पूरा भरोसा है कृष्णा भाई और लोगो ने उसे पैसे दिए , कृष्णा ने पास दुकान खोल ली और दू