4 बहोत अच्छे दोस्त थे ,जिनमे एक बहोत घमंडी था उसे अपने पैसो पे बहोत घमंड था ,एक दिन 4रो घूमने निकले ,तभी उनकी गाड़ी ख़राब हो गयी ,और जहाँ गाड़ी खऱाब हुई वो एक खंडर गांव था ,वो लोग मैकेनिक की तालाश कर रहे थे तभी उन्हें एक ढाबा दिखा वो लोग वहाँ गए है कुछ खाया और दुकान वाले से पूछा की यहाँ कोई मैकेनिक मिलेगा क्या ?
दुकान वाले ने कहाँ साहब मुझे थोड़ा बहोत गाड़ी की जानकारी है ,मैं देखु उन्होंने कहाँ ठीक है ,उस मैकेनिक को वो अपने गाड़ी के पास लेके आये
मैकेनिक ने कहाँ की गाड़ी कल सुबह ही ठीक हो पायेगी ,उन्होंने ने सोचा की आज कहाँ रुकेंगे ,तभी वो लोग इधर-उधर देखने लगे तभी उन्हें एक हवेली देखी और मैकेनिक से पूछा वहां कौन रहता है ,मैकेनिक बोला वहाँ कोई नहीं रहता है ,
ये भी पढ़े
ये भी पढ़े
उनलोगो ने कहाँ क्या हमलोग वहाँ रुक सकते है मैकेनिक ने कहाँ नहीं साहब वहाँ ख़तरा है ,उन्होंने पूछा कैसा ख़तरा वो मैकेनिक बोला छोड़िये साहब हमलोग उस बारे में बात न करे वही बेहतर होगा क्युकी मैं आपलोगो को डराना नहीं चाहता हूँ।
और उसने कहाँ की आपलोग आज की रात गाड़ी में ही गुज़ारले क्युकी यहाँ आस-पास कोई होटल नहीं है ,कल सुबह आकर मैं आपकी गाड़ी ठीक करदूंगा ,उनलोगो ने उसकी बात मान ली और गाड़ी में जाकर बैठ गए ,
उनमे जो सबसे घमंडी लड़का था। उसको सरारत सूझी और उसने उसने कहाँ की चलो उस हवेली में चलते है ,
उसके बाकि दोस्तों ने कहाँ नहीं उस मैकेनिक ने मना किया है ,और रात का समय भी है अगर हम वहाँ फस गये तो क्या होगा ,उस लड़के ने कहाँ की तमलोग कितने डरपोक हो उसने कहाँ की जो मेरे साथ उस हवेली में चलेगा उसको 10000 रूपये दूंगा दो दोस्त मान गए लेकिन तीशरे ने साफ़ इंकार कर दिया।
वो तीनो दोस्त हवेली में चले गए एक दोस्त गाड़ी में उनका इंतज़ार कर रहा था ,तभी वो मैकेनिक वहाँ पानी और खाना लेके आया ,उस लड़के ने पूछा आप यहाँ वो मैकेनिक बोला हाँ शाहब मैं आपलोगो खाना लाया हूँ ,लड़के ने उसका ध्यानवाद किया ,वो वापस जा ही रहा था ,की उसने पूछा आपके बाकि मित्र कहाँ है ,
उसने कहाँ वोलोग हवेली में गये है ,उसने डरते हुए कहाँ कौनसी हवेली में उसने बताया उसमे, नहीं शाहब मैंने मना किया था वहाँ नहीं जाने को फिर वोलोग वहाँ क्यों गए ,लड़के ने पूछा क्यों क्या हुआ ,साहब वहाँ जो भी जाता है वापस नहीं आता ,उसने पूछा ऐसा क्या है। वहाँ वो बोला वहाँ एक बुरी आत्मा रहती है ,
तम्हे ये पहले बताना चाहिए था न वो बोला शाहब हमने आपको माना किया था ,लेकिन आपलोग नहीं माने इतने में उनके दोस्तों की चीखने की आवाज़ आती है ,लड़का मैकेनिक से पूछता है की उन्हें कैसे बचाया जाए ,
मैकेनिक बोला उन्हें सिर्फ बाबा ही बचा सकते है ,वो बोला चलो उनके पास वो लोग बाबा के पास आये और पूरी बात बतायी।
बाबा ने कहाँ तम्हारे दोस्तों को बचाने के लिए उस आत्मा को शांति दिलवानी होगी और उसमे बहुत ख़तरा है ,वो बोला की मैं कोई भी ख़तरा उठाने को तैयार हूँ ,बाबा ने कहाँ तो चलो मेरे साथ ,वो लोग जब तक वहाँ पहुँचते उसके एक दोस्त को आत्मा ने मौत के घाट उतार दिया था ,बाबा ने बिकुल देर न करते हुए लड़के से कहाँ ,यहाँ इस हवेली में ही इसका कंकाल होगा उसे खोजो और जहाँ मिले वही आग लगा देना।
वो लोग कंकाल ढूंढ़ने लगे लेकिन उन्हें वो मिल नहीं रहा था ,की अचानक उस आत्मा ने बाबा पे हमला कर दिया और बाबा की मौत हो गयी इतने में उनलोगो को उसका कंकाल मिल और उन्होंने उसे वही जला दिया ,और उसकी आत्मा को शांति मिल गई।
Comments
Post a Comment