Academy of technology(AOT),placement,Exams,Admission
![]() |
आज की review होने वाली है Academy of technology (AOT) के बारे में ,इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े आप के सारे doubt इस कॉलेज से related क्लियर होने वाली है ,इस पोस्ट के अंदर , तो चलये जानते है। Academy of technology के बारे में ,
अगर हम इस इंस्टिट्यूट की बात करे तो ये west bengal में located है ये लग-भग stablish हुआ था 2003 में एक चैरिटी है जिसने Acadmey of technology को फाउंड किया था जिसका नाम है Ananda Educational Develpoment And Charitable Organisation(AEDCO). इनके through Acadmey of technology स्टैब्लिश किया गया था।
Acadmey of technology recognised भी किया गया है AICTE के द्वारा और affiliation भी मिला हुआ है West bengal institute of technology से जिसको हमलोग MAULANA ABUL KALAM AZAD UNVERSITY OF TECHNOLOGY के नाम से भी जानते है।
Campus-Acadmey of technology
अगर मैं इसके Campus की बात करू तो ये लग-भग 10.66 Acres में फैला हुआ है ,तो जो स्टूडेंट के लिए जो required फैसिलिटीज रहती है वो लग-भग फैसिलिटी जो हर कॉलेज देता है यहाँ भी मिलेगी फिर चाहे वो लाइब्रेरी हो या Auditourium,ट्रांसपोर्टेशन की फैसिलिटीज हो या Gym हो सभी चीज़े यहाँ पर अवेलेबल है।
Acadmey of technology सिर्फ studies ही नहीं बल्कि other एक्टिविटीज भी करवाता है अगर आप चाहते हो की सिर्फ study में ये नहीं बल्कि other एक्टिविटीज में level maintain करके रखे तो Acadmey of technology आपको सारि फैसिलिटीज provide करेगा ,साथ ही रेगुलर बेसिस पे यहाँ पे सेमिनार भी conduct होते है अच्छे-अच्छे motivational Speakers आते है और आपलोगो को गाइड करते है।
Events-Acadmey of technology
यहाँ annual बेसिस पे बहुत सारे event भी होते रहते है जैसे इनका एक event है Techfiesta ये एक स्टेट level का फीस्ट होता है दिन का event होता है और उसमे बहुत सी इनोवेटिव चीज़े होती है जैसे camera art ,coding ऐसे ही बहुत से mind गेम्स वगेरा होते रहते है। जिसमे स्टूडेंट पार्टिसिपेट करता है और अपने टैलेंट को show करता है।
Courses-Acadmey of technology
अगर हम कोर्सेज की बात करे तो अगर आप b.tech के लिए जाते है तो यहां पर 6 अलग-अलग कोर्सेज होते है PG में भी 5 कोर्सेज अवेलेबल है लेकिन इसकी सीट्स बहुत लिमिटेड रहती है
B.tech-Acadmey of technology
- Electronics & communication Engineering(ECE)-120 seats
- Applied electronics & Instrumentation Engineering(AEIE)-60
- Electrical Engineering(EE)-120 seats
- Mechanical Engineering(ME)-120 seats
- Compuer Science & Engineeing(CSE)-120 seats
- Information Technology(IT)-60 seats
- Master in Computer Application (M.C.A)
Admission-Academy of technology
यहाँ पे B.tech करने लिए इंटेर में आपको 45%-50% चिहिए और इसमें jee के भी स्कोर देखें जाते है अगर अपने WBJEE दिया है तो उसके भी marks देखे जाते है और साथ ही 10% सीट मैनेजमेंट quota के लिए रेसव है।
Placement-Academy of Technology
अब आती है इंट्रेस्ट की बात यहाँ पे ऐसा कहा जाता है की 70%-80% स्टूडेंट को ही प्लेसमेंट मिलता है जिसका average पैकेज जाता है 3-4 लाख तक ही आप लोग ऐसा बोल सकते हो की placement यहाँ की average है ,
यहाँ पे फ़ूड क्वालिटी उतनी अछि नहीं होती है यहां के जो स्टूडेंट है उन्हें शिकायत रहती है की उसमे इम्प्रूव करे कॉलेज उसपे भी काम कर रही इन फ्यूचर इसमें improvent हो सकती है।
कॉलेज का environment अच्छा है स्टूडेंट्स को कम्पीटशन मिलती है फैकल्टी यहाँ ही हेल्पफुल है अच्छे है knowledgable है अगर हम इस कॉलेज को Rating दे तो हम 6-7 दे सकते है 10 में ,
MS Ramaiah institute of technology
MS Ramaiah institute of technology
Comments
Post a Comment