kumkum bhagya zeetv का एक serial है जो की 14 अप्रैल 2014 में zeetv पर start हुआ था ,serial kumkum bhagya एक बहुत ही पॉपुलर serial है और लोग इसकी प्रशंसा भी खूब करते है। इस serial की creator है ekta kapoor . serial kumkum bhagya के एक्टर है abhi जो की सिंगर है और actress है प्रज्ञा जो एक टीचर है।
kumkum bhagya short intro
प्रज्ञा की एक बहन है बुलबुल और उनकी माँ का नाम है सरला जो की एक बहुत सीधी लेडी है उनके पास मैरिज हॉल भी होता है , सुरु-सुरु में प्रज्ञा अपने साथ पढ़ाने वाले मास्टर के प्यार में पर जाती है और आपलोग मुझसे ज़्यादा ही जानते है मैंने भी kumkum bhagya देखा है और उसके कुछ funny scenes के बारे में बताऊंगा ,
अब बात करते है abhi the Rock Star की ,अभी को सबसे ज़्यादा प्यारी उसकी दादी रहती है क्युकी उसके माँ बाप नहीं थे उसके बाद abhi अपनी बहन आलिया से प्यार करता है और आलिया इस serial में विलन भी है। क्युकी ये abhi और प्रज्ञा बिच बार-बार आती है। अब बात करते है अगली विलन के बारे में जो है जो है तनु abhi की girl friend , ज़ाहिर सी बात है ये abhi और प्रज्ञा को मिलने नहीं देगी।
बात आती है आलिया विलन क्यों बनी ,दरअसल बात ये है की आलिया का boy friend जो abhi का दोस्त भी है वो बुलबुल के प्यार में पर जाता है इस लिए आलिया विलन बन जाती है।
Kumkum bhagya funny Scenes
एक Scene तब की है जब pragya गलती से बालकनी के टेररिस्ट पर चढ़ जाती है और अभी उसे पागलो की तरह ढूढ़ने लगता है उसकी आवाज़ अगर आप इस एपिसोड में सुन लेंगे न तो हस्ते-हस्ते पागल हो जायेंगे, Abhi और पूरव उसे ढूंढने लगते है। तभी पूरव की नज़र प्रज्ञा पर परती है और पूरव प्रज्ञा को आवाज़ लगाता है।
फिर अभी उसे बुलाता है लेकिन abhi को नहीं देखती आसमान की तरफ़ देखती होती है ,तभी abhi कहता है अरे तुम्हे मैं बुला रहा हूँ god नहीं इस डायलाग को सुन्ने के बाद मुझे और भी ज़्यादा हसी आ रही थी ,प्रज्ञा बोलती है आपको दिखाई नहीं दे रहा मैं फस गयी हूँ यहाँ पर, Abhi बोलता है।
अच्छा क्या कर रही थी तुम किसी ने जाल बिछाया और फ़स गयी या किसी के फुग्गे के पीछे यहाँ आगयी अभी पूरव abhi को समझाता है और बोलता है देख नहीं रहा प्रज्ञा दी कितनी परेशान है उसकी हालत ख़राब है जा उन्हें बचाओ ,फिर abhi प्रज्ञा बुलाता है प्रज्ञा आने की कोसिस करती है लेकिन उसका पैर फिसल जाता है और वो गिरते-गिरते बचती है। प्रज्ञा डर के बोलती है नहीं मैं नहीं आउंगी मुझे डर लग रहा है
abhi बोलता है तो क्या मैं तुम्हे बच्चाने आऊ प्रज्ञा बोलती है हाँ ,अगर आपलोग abhi का फेस देख लेंगे आपके हस्ते-हस्ते पेट फूल जाएगा। बाद में पूरव के force करने पे abhi उसे बचाने की कोइसिस करता है और उसका पैर फिसल जाता है मैं आपको पूरी वीडियो के बारे में नहीं बताऊंगा आप खुद देख लीजये
Comments
Post a Comment